कोरोना अपडेट :- नैनीताल, उधमसिंह नगर में फिर टूटा कोरोना का कहर, आज 831 नए मामले आंकड़ा 23 हजार के पार ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने आज हेल्थ बुलेटिन जारी किया है जिसमें 831 नए मामलों की पुष्टि हुई है वही 12 मौतें भी प्रदेश के भीतर आज हुई हैं जारी आंकड़ों के अनुसार 502 मरीज आज ठीक हो कर घर लौटे हैं कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर देहरादून उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में दिखाई पड़ा है जहां लगातार बड़ी संख्या में मरीज सामने आए हैं वही आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 23 हजार ग्यारह पर पहुंच गया है जबकि अभी 7187 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है

यह भी पढ़ें -   नैनीताल की क्षतिग्रस्त माल रोड की होगी मरम्मत, शासन से जारी हुई धनराशि

आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले से 205 उधम सिंह नगर से 63 नैनीताल से 131 हरिद्वार से 163 अल्मोड़ा से 34 बागेश्वर से 10 चंपावत से 24 पिथौरागढ़ जिले से 13 जबकि टिहरी गढ़वाल से 76 नए मामलों की पुष्टि हुई है

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments