युवा कांग्रेस ने किया आगामी JEE-NEET की परीक्षाओं का विरोध

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोरोना के चलते नीट और जेईई परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर आज युवा कांग्रेस ने सरकार के निर्णय के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि एक तरफ तो इस समय पूरा देश कोरोना से त्रस्त है

तो दूसरी तरफ इस परीक्षा को आयोजित करने का कोई औचित्य नहीं बनता, क्योंकि एक तरफ पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद है , दूसरी तरफ होटल बंद हैं, तो परीक्षा देने के लिए आने वाले अभ्यर्थी कहां रुकेंगे, कैसे जाएंगे, यह सब चिंता का विषय है, लिहाजा इस परीक्षा को जल्द से जल्द आगे किसी अन्यत्र तिथि के लिए बढ़ा दिया जाना चहिये।

Ad