भीमताल : ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र का शव रिसोटॅ में पड़ा मिला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

भीमताल। भीमताल थाना क्षेत्र के गोलूधार स्थित कृष्णा कॉटेज के पास एक रिसोर्ट में बुधवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसकी पहचान कराकर उसके परिजनों को सूचना दी।


भीमताल के थानाध्यक्ष कैलाश जोशी ने बताया कि मृतक की पहचान स्थानीय ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र पलास खन्ना (22) पुत्र मुकेश खन्ना निवासी देवली रोड खानपुर नई दिल्ली के रूप में हुई है। मृतक मंगलवार को ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में ‘नोड्यूज’ लेने आया था और किसी परिचित से उसने यहां एक रिजॉर्ट में कमरा बुक कराया था। कमरे में वह मृत मिला। इस पर रिजॉर्ट संचालक बबलू ने पुलिस को सचना दी। प्रारंभिक तौर पर मृत्यु का कोई कारण पता नहीं चल पा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें -   कौसानी में आयोजित साइकिल रेस में हल्द्वानी के युवाओं ने दिखाया कमाल।
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments