अल्मोड़ा :- पुलिस ने किया चालान तो ..युवक ने ,न्याय देवता गोल्ज्यू के मंदिर में लगाई न्याय की गुहार ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अल्मोड़ा क्षेत्र से पुलिस के द्वारा किये चालान से जुड़ा एक मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है दरअसल अल्मोड़ा नगर में पुलिस ने एक युवक का 16500 का चालान कर दिया,जिसके बाद युवक ने इस मामले को लेकर गोलू देवता के मंदिर में फरियाद कर डाली और अपनी पीड़ा सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पुलिस के फेसबुक पेज को भी टैग किया है जिसके बाद यह मामला क्षेत्र में बेहद चर्चा का विषय बन गया ,सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं

यह भी पढ़ें -   नैनीताल: बॉटनिकल गार्डन में महकने लगी ऑर्किड की खुशबू ...

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मामले पर युवक दीपक ने बताया है कि वह  
सिराड़ गांव का रहने वाला है मंगलवार को वह अपनी बीमार आमा की दवा लेने किसी से बाइक मांगकर अल्मोड़ा आया था , इस बीच शिखर तिराहे में पुलिस ने उसे रोक लिया,हेलमेट न पहने होने के चलते पुलिस ने उसका चालान कर दिया।युवक ने बताया है कि वह होटल में बर्तन साफ कर महज ढाई हजार महीना कमाता है कोविड के चलते अभी 2 माह से बेरोजगार है ऐसे में वह इतनी बड़ी जुर्माना राशि को कहां से देगा,जिसके बाद युवक ने इस मामले को लेकर गोलू देवता के मंदिर में फरियाद कर डाली

यह भी पढ़ें -   नयना देवी मंदिर में दर्शन करने से दूर होते हैं आंखों के रोग

वहीं इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि युवक ने हेलमेट नहीं पहना था तेज गति से वाहन चलाने और वाहन से जुड़े अन्य दस्तावेज युवक के पास उपलब्ध नहीं थे, इसलिए पुलिस द्वारा जो चालान किया गया है वह पूरी तरह ठीक है उन्होंने कहा है कि यदि युवक वाहन से जुड़े दस्तावेज पेश करता है तो चालान की राशि खुद कम हो जाएगी साथ ही उन्होंने इस मामले की जांच सीओ अल्मोड़ा को सौंपी है

यह भी पढ़ें -   रामनगर में बरसाती नाले उफान पर, बस बहने से यात्रियों की सांसें अटकी रहीं...(वीडियो)
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments