अल्मोड़ा :- लव जिहाद का मामला आया सामने ,बहला-फुसला कर नाबालिक को बुलाया होटल ,हरिद्वार निवासी 4 युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

शांत कही जाने वाली वादियों में भी अब तेजी से असामजिक तत्वों द्वारा अप्रिय घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है ताज़ा मामला उत्तराखंड अल्मोड़ा में लव जेहाद का सामने आने से बड़ा बवाल हो गया। जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के बग्वालीपोखर घाटी के एक गांव की एक नाबालिग को सोशल मीडिया के जरिये कलियर,रुड़की हरिद्वार निवासी मुस्लिम युवक ने अपने चंगुल में फंसा लिया। शुक्रवार को आरोपित अपने तीन साथियों को लेकर गांव जा धमका। मोबाइल पर संपर्क साध उसने बच्ची को द्वाराहाट बाजार के एक होटल में बुलाया। बच्ची धोखे से वहां पहुंच भी गई लेकिन होटल स्वामी को संदेह हुआ तो थाने में बताया। लोगों ने चारों को धर लिया। पुलिस के सुपुर्द किया पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस बीच हिंदूवादी संगठन भड़क उठे। एसओ अजय साह देर रात तक मामले को दबाते रहे। लव जेहाद से जुड़े मामले में खाकी के इस रवैये से हिंदूवादी संगठन नाराज भी हुए। इससे पहले पुलिस देर रात तक मामले को दबाने में जुटी रही। वहीं, द्वाराहाट विधायक व हिंदूवादी संगठनों को मामले का पता चलने पर पुलिस हरकत में आई। इसके बाद गांव की किशोरी को बहला-फुसलाकर द्वाराहाट के होटल में लाने वाले चार मुस्लिम युवकों को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -   रामनगर में बरसाती नाले उफान पर, बस बहने से यात्रियों की सांसें अटकी रहीं...(वीडियो)

इधर, देर रात विधायक महेश नेगी भी थाने जा पहुंचे। पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। किशोरी के पिता की तहरीर पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मगर एसओ आरोपितों के नाम खोलने से कतराते रहे। देर रात पुलिस ने कलियर रुड़की निवासी कासिफ, अरमान, साने आलम व फरमान की गिरफ्तारी का खुलासा किया। चारों 20-25 आयु वर्ग के हैं। विधायक महेश नेगी का कहना है कि क्षेत्र में ऐसी घटना गंभीर है। पुलिस को फोन कर शीघ्र कार्रवाई के आदेश दिए। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -   अक्षय तृतीया पर यमुनोत्री धाम के खुलेंगे कपाट...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments