नौकरी के नाम पर दो करोड़ की ठगी करने वाले हल्द्वानी के शातिर गैंगस्टर को अल्मोड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नौकरी दिलाने के नाम पर दो करोड़ रुपये की ठगी करने के एक इनामी गैंगस्टर को अल्मोड़ा पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर व ऊधमसिंह नगर में सक्रिय था और इन चारों जिलों में उसके खिलाफ चौदह मुकदमे दर्ज हैं। वह पिछले पांच महीने से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें -   हेमकुंड साहिब के पास टूटा ग्लेशियर, एक महिला श्रद्धालु लापता, चार लोग बचाये गए...

एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने बताया कि चार जिलों में वांटेड चल रहे शातिर ठग रितेश पांडे निवासी जेल रोड हल्द्वानी को दन्या की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि यह ठग दिखने और सुनने में काफी आकर्षक व्यक्तित्व का है। अपने बाहरी दिखावे से वह लोगों को प्रभावित कर लेता था। बेरोजगारों को शातिराना ढंग से नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाता था और उनसे अच्छी खासी रकम वसूल लेता था। इसके बाद वहां से फरार हो जाता था।

यह भी पढ़ें -   रुद्रप्रयाग: हेली टिकटों में की जा रही ठगी, मामले की शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

एसएसपी ने बताया कि वह पुराने आपराधिक इतिहास वाला व्यक्ति है। जिस पर कुमाऊं के चार जिलों में चौदह मुकदमे दर्ज हैं। नौकरी लगाने के नाम पर अब तक वह लोगों से दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर चुका है। आरोपी पर ढाई हजार रुपये का इनाम है। पुलिस टीम में आरक्षी सुरेंद्र सिंह नेगी, प्रेम सिंह व सर्विलांस सेल के इंद्र कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -   पिथौरागढ़: 22 साल के युवक ने 50 साल के ग्रामीण बुजुर्ग की पत्थर से कुचलकर की हत्या...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments