covid update:- 429 मौत और 1043 नए मामलों के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 33 हज़ार के पार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में आज फिर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1000 से पार पहुंच गया है,आज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में 1043 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं,इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा बढ़कर 33016 पर पहुंच गया है,जबकि अब तक 22077 लोग ठीक होकर घर जा चुके है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1043 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 385 , हरिद्वार से 224 , नैनीताल जिले से 46 , उधम सिंह नगर से 214 ,पौडी से 23 ,टिहरी से 24 ,पिथौरागढ़ से 19 , चंपावत से 20 ,अल्मोड़ा 07 , बागेश्वर से 03 ,रुद्रप्रयाग 05 , चमोली से 36 ,उत्तरकाशी से 37 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 1037 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

यह भी पढ़ें -   दरकते ऐतिहासिक बैंड स्टैंड की मरम्मत के लिए नहीं मिला एक भी ठेकेदार...


हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक जांच के लिए भेजे गए 474247 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 11208 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 33016 मरीजों में से 22077 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 136 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं 429 संक्रमित की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें -   नयना देवी मंदिर में दर्शन करने से दूर होते हैं आंखों के रोग
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments