पीपीई किट पहनकर हुई शादी ,वाहन में अकेले बैठकर जाना पड़ा ससुराल ,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लॉकडाउन के दौरान अब तक कई वैवाहिक समारोह ऐसे देखने को मिले हैं जहां कोरोना संक्रमण के चलते पीपीई किट पहनकर शादी सम्पन्न हुई है ऐसा ही एक और मामला ,अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे से सटे मर्नसा गांव से सामने आया है। जहां शादी से दो दिन पहले दुल्हन सीमा कोरोना पॉजिटिव निकल आयी। सोमवार को मर्नसा गांव में रुद्रपुर से हरीश सिंह बारात लेकर पहुंचे। वर पक्ष के लोगों ने पीपीई किट में ही शादी के लिए मान गये। इस दौरान पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से अनुमति ले सोमवार को विवाह समारोह की तैयारिया शुरू हुई। दुल्हन सीमा पीपीई किट में मंडप में पहुंची तो दुल्हा हरीश पहले से ही पीपीई किट में जीवनसंगिनी का इंतजार कर रहा था।

पंडित जी ने मंत्रों के साथ दूल्हा.-दुल्हन के सात फेरे करवाएं। पीपीई किट में ही दूल्हा- दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। दूल्हा पक्ष से बारात में महज पांच और दुल्हन पक्ष से माता.पिता समेत कुल आठ लोग शामिल हुए। दुल्हन को ससुराल ले जाने के लिए बकायदा दूल्हा पक्ष से एक अतिरिक्त वाहन भी साथ लाया गया था।राजस्व निरीक्षक भुवन चंद्र भंडारी और उपनिरीक्षक पवन ध्यानी ने बताया कि शादी के बाद दुल्हन को एक अलग वाहन से ससुराल भेजा गया, जहां दिनेशपुर में पूरे परिवार को कोविड नियमों के तहत 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन की व्यवस्था की गई है। शादी कार्यक्रम के दौरान खैरना पुलिस कांस्टेबल हर्षवर्धन सिंह, जितेंद्र सिंह थापा भी मौजूद रहे।मनर्सा गांव में सोमवार को पीपीई किट पहनकर हुई शादी चर्चाओं में रही।

Ad