घर के बाहर खेल रही मासूम को गुलदार ने बनाया अपना शिकार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड में इंसानों की वन्यजीवों के साथ आपसी संघर्ष की घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं ताजा मामला पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार क्षेत्र से सामने आए हैं जहां गुलदार ने 3 साल की बच्ची को अपना निवाला बना लिया घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम कोटद्वार के दुगड्डा क्षेत्र में चंद्र मोहन डबराल की 3 वर्षीय बेटी आकांक्षा घर के बाहर आंगन में खेल रही थी तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने अचानक हमला कर दिया

परिजन जब तक कुछ समझ पाते गुलदार बच्ची को उठाकर ले गया जिसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने बच्चे की खोजबीन की काफी देर बाद घर से 200 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में बच्ची गंभीर अवस्था में मिली जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई वही आक्रोशित ग्रामीणों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है वहीं इस घटना के बाद वन विभाग ने आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की कार्यवाही की जा रही है

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments