पिता की डांट से आहत 17 वर्षीय छात्र ने लगा लिया मौत को गले ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में बुधवार देर रात पिता की डांट से आहत होकर नौवीं क्लास के छात्र ने कमरे में छत के कुंडे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली , परिजनों ने जब यह मंजर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई ।

आनन-फानन में परिजन किशोर को लेकर अस्पताल पहुंचे जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, नैनीताल क्षेत्र के मल्लीताल कोतवाली इलाके में एक व्यक्ति ने घर में किसी बात को लेकर अपने 17 वर्षीय बेटे को डांट दिया जिससे नाराज होकर बेटे ने कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और परिजन किशोर को बीड़ी पांडे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया, पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है वही पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल में तेज बारिश के साथ हुई भारी ओलावृष्टि
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments