हल्द्वानी: 19 साल के भाई ने अपनी ही नाबालिग बहन के साथ किया दुष्कर्म

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जिसमें अपने ही भाई ने अपनी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बेटी को बेटे को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, शहर की एक महिला के दो बेटे और एक बेटी हैं। 15 साल पहले महिला अपने पति को छोड़कर अलग रहने लगी। महिला अपने साथ बेटी और छोटे बेटे को ले गयी और बड़े बेटे को उसका पिता अपने साथ ले गया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी: सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ वामपंथी पार्टियों ने किया जन सम्मेलन, सरकार पर धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का लगाया आरोप...

बीते 15 साल तक मां अपनी बेटी और छोटे बेटे के साथ रही। इस बीच 15 साल बाद महिला का 19 वर्षीय बेटा मां से मिलने पहुंचा। आरोप है कि वह अपनी 13 वर्षीय बहन को अपने पिता के घर ले गया और उसके साथ वहां दुष्कर्म किया। जब बेटी ने मां को इस बारे में बताया तो मां के पैरों तले जमीन खिसक गई और उसने कोतवाली पहुंच कर आरोपी बेटे के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी: जेडे हत्याकांड में शामिल दीपक सिसोदिया को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार...

एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।