अराजक तत्व पहुंचा रहे जंगलो को भारी नुकसान ,यहाँ ऐसे आग लगाते रंगेहाथ पकड़ा गया युवक ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

जंगलों में आग लगने का का मुख्य कारण इन दिनों अराजक तत्व बने हुए हैं ताजा मामला वन प्रभाव तराई पूर्वी हल्द्वानी से सामने आए हैं जहां एक व्यक्ति को जंगल में आग लगाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है मामला वन आरक्षित क्षेत्र बागजाला का है,

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर वन विभाग की गश्ती दल ने जंगल में एक व्यक्ति को आग लगाते हुए देखा टीम ने आरोपी को मौके से ही दबोच लिया उसके पास माचिस की डिब्बी बरामद हुई वहीं वन विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए व्यक्ति द्वारा लगाई आग को तत्परता से बुझा दिया जिससे जंगल को बड़ा नुकसान होने से बच गया, पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इमरान खान बताया है जो कि हल्द्वानी के वार्ड नंबर 14 बनभूलपुरा का रहने वाला है वन विभाग की टीम ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया जिसके खिलाफ और वन अधिनियम 1927 के तहत एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है

Ad