नैनीताल की नवनियुक्त डीएम वंदना सिंह ने संभाला कार्यभार।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। नैनीताल जिले की नवनियुक्त डीएम वंदना सिंह ने शनिवार सुबह 10 बजे कलक्ट्रेट नैनीताल में कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने एडीएम व जिले के सभी एसडीएम के साथ बैठक कर जिले की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की । साथ ही कई दिशा निर्देश दिए। 

इस मौके पर नवनियुक्त डीएम ने कहा कि वह सरकार की योजनाओं को हर लाभान्वित तक पहुंचाने का प्रयास करेंगी। साथी पुराने कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि पुराने सभी कार्यों की समीक्षा की जाएगी जो कार्य जनहित में होंगे उन्हें, आगे बढ़ाने का कार्य वह प्राथमिकता से करेंगी। कहा कि जिले में सुशासन और समन्वयक तरीके से जनता हित में कार्य होंगे। 

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी: जमीन संबंधी मामले में शिकायत ना सुनने पर चौकी इंचार्ज पर हुई बड़ी कार्रवाई।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी,  शिवचरण द्विवेदी,  मुख्य कोषाधिकारी दिनेश सिंह राणा, उप जिला अधिकारी मनीष कुमार, रेखा कोहली, गौरव चटवाल, परितोष वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्रा सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments