उत्तराखंड :- 15 से 18 वर्ष के बच्चो का वैक्सीनेशन हुआ शुरू,वैक्सीनेशन के दौरान बच्चो के चेहरे पर दिखाई दी खुशी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड में 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों को कोविड की वैक्सीन आज लगाई जा रही है, हल्द्वानी के हीरा नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में भी बच्चों को को-वैक्सीन लगाई गई, इस दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी और वहां बढ़ चढ़कर को-वैक्सीन लगवा रहे है, बच्चों का कहना है कि लंबे समय से लोग वैक्सीन लगवाने का इंतजार कर रहे थे। आज उनको को वैक्सीन लगाई जा रही है।जिससे उनके मन में काफी खुशी है, साथ ही बच्चों ने यह भी कहा कि हमें कोविड-19 जागरूक रहने की जरूरत है, क्योंकि जिस तरीके से एक बार फिर कोविड-19 बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए हम सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए, सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनकर और हमेशा सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि कोविड-19 से रोका जा सके।

Ad