उत्तराखंड :- स्टाफ नर्स की परीक्षा के लिए अपडेट जारी ,इन जिलों में बने परीक्षा केंद्र

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

स्टाफ नर्स भर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। स्टाफ नर्स के 2621 पदों के लिए 15 जून को भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। इसे लेकर केंद्र सरकार की और से जारी एसओपी के तहत परीक्षा आयोजित करने के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। सचिव स्वास्थ्य डा. पंकज पांडेय ने यह आदेश किए हैं।अस्पतालों में स्टाफ नर्स के खाली पदों को भरने के लिए पहले 28 मई को दून और हल्द्वानी में परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया था, लेकिन बाद में अभ्यर्थियों के विरोध के चलते सीएम तीरथ रावत ने परीक्षा स्थगित कर हर जनपद में परीक्षा कराने का निर्णय लिया था।

यह भी पढ़ें -   नयना देवी मंदिर में दर्शन करने से दूर होते हैं आंखों के रोग

सरकार की ओर से परीक्षा की नई तिथि घिषित की गई है। उधर प्राविधिक शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव डॉक्टर मुकेश पाण्डेय ने बताया कि लगभग 9 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे । सभी परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क व ग्लव्स पहनना अनिवार्य होगा । उन्होंने बताया कि लगभग 4 हजार अभ्यार्थियों ने अपने परीक्षा केंद्र बदले हैं ।दून में सबसे ज़्यादा 15 तो हल्दवानी में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । प्रत्येक कक्ष केंद्र में क्षमता के आधी सीटों पर ही परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है ।

यह भी पढ़ें -   अक्षय तृतीया पर यमुनोत्री धाम के खुलेंगे कपाट...


Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments