उत्तराखंड :-प्रदेश में अभी नहीं खुलेंगे पांचवी कक्षा तक स्कूल , शिक्षा मंत्री ने कहा केंद्र से स्पष्ट गाइडलाइन के बाद ही राज्य सरकार लेगी फैसला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने उत्तराखंड में पांचवी तक स्कूल खोले जाने को लेकर स्पष्ट कहा है कि 1 सितंबर से एक से पांचवीं तक की कक्षा के स्कूल नहीं खोले जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस मामले में केंद्र सरकार से स्पष्ट गाइडलाइन मिलने के बाद ही राज्य सरकार फैसला लेगी। शिक्षा मंत्री के मुताबिक संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में 1 अगस्त से आठवीं से 12वीं और 16 अगस्त से छठवीं से आठवीं तक के स्कूल कोविड-19 के मुताबिक खोले गए हैं। जिसके बाद प्राइमरी स्तर के स्कूल खोले जाने को लेकर भी स्कूल एसोसिएशन के साथ शिक्षा मंत्री की वार्ता हुई लेकिन शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल 1 से लेकर पांचवी तक के स्कूल नहीं खोले जाएंगे।

Ad