उत्तराखंड :- यहां अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन,एक की मौके पर ही मौत,4 घायल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ में रात को एक यूटीलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार घायल हुए हैं।सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं, देहरादून जिले के विकासनगर में हुए एक हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि एक घायल हुआ है।

यह भी पढ़ें -   बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन का शुल्क होगा ₹300, बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय...

दरअसल, गुरुवार की रात को चिन्यालीसौड़ क्षेत्र अंतर्गत बनचौरा हट नाली के पास एक यूटीलिटी वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में पांच लोग सवार थे। यतेन्द्र सिंह (40 वर्ष) पुत्र बलदेव सिंह राणा, ग्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अनिल रावत (38 वर्ष) पुत्र नैन सिंह रावत, मगराज रावत (32 वर्ष) पुत्र बचन सिंह रावत, धनवीर सिंह राणा (35 वर्ष) पुत्र सूरत सिंह राणा, महावीर सिंह राणा (30 वर्ष) पुत्र जगर सिंह राणा घायल हुए हैं। ये सभी चिन्यालीसौड़ के बणगांव निवासी हैं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में भर्तीय किया गया है।

यह भी पढ़ें -   अक्षय तृतीया पर यमुनोत्री धाम के खुलेंगे कपाट...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments