उत्तराखंड :- यहां जेल में कैदियों को मोबाइल पहुंचाने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या हैं पूरा मामला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अल्मोड़ा न्यूज: अल्मोड़ा जेल में कैदियों को मोबाइल पहुंचाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक फार्मसिस्ट एवं एक बालबर है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि
अंकुर चौहान जिला कारागार में फार्मसिस्ट एवं रहमान बालबर का काम करता है। अंकुर द्वारा एक मोबाईल फोन रेडिमी का तथा रहमान द्वारा की-पैड मोबाइल कलीम को पहुंचाया था। उनकी निशानदेही पर खरीदे गये मोबाइल फोन की रसीद बुक बरामद की गयी है। अंकुर चौहान पुत्र राम कुमार चौहान निवासी-ग्राम बौंगला पोस्ट व थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार, रहमान पुत्र उस्मान खान निवासी दुगालखोला (केन्ट) अल्मोड़ा का निवासी है। उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को एसटीएफ की छापेमारी की बाद अल्मोड़ा जेल में मिली गड़बड़ी के बाद मंगलवार को महानिरीक्षक कारागार पुष्पक ज्योति ने बड़ी कार्रवाई की। इस मामले में जेल अधीक्षक समेत चार कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। छापेमारी के दौरान लंबे समय से अल्मोड़ा जेल में बंदियों के द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के साथ थी नशीले पदार्थ का सेवन करने की सूचना मिल रही थी। जेल में कैदियों के पास से 3 मोबाइल फोन , 4 सिम के साथ ही नकदी भी मिली थी

Ad