उत्तराखंड :- अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए मंत्री धन सिंह रावत, पूर्व सीएम हरदा ने की भारत रत्न दिए जाने की मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बारिश को आगे पीछे कंट्रोल करने की बात कहकर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे धन सिंह रावत जमकर ट्रोल हो रहे हैं दरसअल पिथौरागढ़ में आई आपदा के बाद मंत्री धन सिंह रावत का यह बयान सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरने के साथ ही लोग इसे हास्यास्पद बनाकर ट्रोल कर रहे हैं।फेसबुक लाइव वीडियो में मंत्री धन सिंह रावत एक ऐप की बात कर रहे हैं जो की बरसात को आगे पीछे या कंट्रोल करने की क्षमता रखता है। वहीं दूसरी तरफ इस वीडियो के ट्रोल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धन सिंह रावत को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें -   भवाली निवासी सुबोध ने फतेह की माउंट रुद्रगैरा पर्वत चोटी...

भाजपा के वरिष्ठ मंत्री Dr Dhan Singh Rawat जी का फेसबुक लाइव स्टेटमेंट देखने को मिला। उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश कम होती है कुछ में ज्यादा होती है, कहीं आगे होती है, कहीं पीछे होती है। #उत्तराखंड के कष्ट तो मिट ही जाएंगे, मगर धन सिंह जी जिस ऐप को भारतसरकार को दिखाने जा रहे हैं, उसके जरिये अब देश के भी #बारिश के अनिश्चित रहने के कारण जो कष्ट/चुनौतियां आती हैं देश व किसानों के सामने अब उसका भी निदान निकल गया है, तो श्री धन सिंह रावत जी को श्री Pushkar Singh Dhami जी को चाहिये कि उनका नाम #भारतरत्न के लिये प्रस्तावित कर दें।