उत्तराखंड :- दस मार्च के बाद महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को मिलेगा टैबलेट के लिए पैसा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून- प्रदेशभर के महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को दस मार्च के बाद टैबलेट के लिए पैसा मिलेगा। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. पीके पाठक के मुताबिक सभी महाविद्यालयों को इसके लिए पैसा दिया जा चुका है। आचार संहिता लगने की वजह से इसमें कुछ देरी हुई है। प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों के एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से मुफ्त टैबलेट दिए जाने हैं।पूर्व में हुई घोषणा के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। चुनाव से पहले महाविद्यालयों को इसका बजट जारी कर दिया गया था, लेकिन आचार संहिता की वजह से छात्र-छात्राओं को अब तक मुफ्त टैबलेट के लिए पैसा नहीं मिल पाया है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. पीके पाठक के मुताबिक आचार संहिता खत्म होते ही छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट के लिए पैसा मिलेगा।

यह भी पढ़ें -   बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन का शुल्क होगा ₹300, बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments