उत्तराखंड :- रावत सरकार ने की युवाओं को रोजगार देने की मुहिम शुरू ।।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रवासियों के साथ-साथ वर्तमान समय में बेरोजगार हो रहे युवाओं को स्वरोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत अब तक जिले में 92 लोगों को साक्षात्कार के बाद ऋण आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जिले में दो साक्षात्कार के तहत 92 युवाओं को स्वरोजगार के लिए पात्र माना गया है जिनके ऋण के लिए बैंकों को प्रपत्र भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा 200 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनके लिए जल्द साक्षात्कार कराए जाएंगे प्रवासियों के साथ-साथ बेरोजगार युवा सबसे ज्यादा डेयरी फार्मिंग, पोल्ट्री फार्म, डिपार्टमेंटल स्टोर सहित स्वरोजगार के लिए आवेदन कर रहे हैं।

Ad