उत्तराखंड : – प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी ने ली शपथ ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड की सियासत से आज की सबसे बड़ी खबर है। प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री के रुप में खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन में शपथ ली। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने धामी को मुख्यमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अब उत्तराखंड को युवा सीएम मिल गया है। युवा सीएम पुष्कर धामी से युवाओं को खासी उम्मीद है। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। उनके साथ ही सुबोध उनियाल, हरक सिंह रावत , यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल,सतपाल महाराज ,रेखा आर्य,धन सिंह रावत,अरविंद पांडेय , बंशीधर भगत,यशपाल आर्य , स्वामी यतीश्वरानंद और गणेश जोशी ने पद और और गोपनीयता की शपथ ली। अभी मंत्रियों के विभागों की घोषणा नही हुई है।पिछले 24 घंटों से चल रही कयास बाजी और नाराजगी के दौर के बाद आखिरकार पूरी सरकार ने शपथ ले ली है इसके साथ ही राज्य के 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में अब पुष्कर धामी तेजी के साथ एक्टिव नजर आएंगे। उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार हुआ है कि प्रदेश की कमान युवा चेहरे के हाथ में सौंपी गई है।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments