उत्तराखंड: शिव मंदिर में पूजा करने गई किशोरी के साथ पुजारी ने की छेड़छाड़, हुआ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

राजधानी देहरादून के चुक्खु मौहल्ला क्षेत्र से शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां सावन के पहले सोमवार को एक किशोरी भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाने गई तो मंदिर के पुजारी ने उससे छेड़छाड़ कर दी। जिससे वहां उपस्थित लोग बहुत नाराज हुए और गुस्से में आकर जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें -   हरिद्वार: अपने ही कांस्टेबल को जमीन पर गिराकर जमकर पीटा एआरटीओ ने...(वीडियो)

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुजारी के छेड़े जाने पर किशोरी ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे मंदिर में भीड़ जुट गई और लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी।

जैसे ही मंदिर में छेड़छाड़ की खबर फैली वैसे ही हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी मंदिर पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई और आरोपी पुजारी नरेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रथम अखिल भारतीय राज्य स्टेट टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन...