पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है मंगलवार को पहाड़ों पर हुई भारी बरसात के चलते हैं बाजपुर स्थित कोसी नदी के तेज बहाव के बीच लोगों को नदी पार करा रहा ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें सवार 6 लोग नदी में बह गए जहां 4 लोग तैरकर बाहर निकल गए। जबकि मां और 7 वर्षीय बेटी नदी के बहाव में लापता हो गए। पुलिस, प्रशासन के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक लोगों से पैसा लेकर नदी पार कराने का काम करता था तभी हादसा हो गया।बताया जा रहा है कि सीतापुर कालोनी निवासी मंगल सिंह, उस की धर्मपत्नि मुन्नी देवी तथा सात वर्षीय पुत्री सिमरन कोसी पार ग्राम गुलजारपुर में खेतीहर मजदूर थे। मजदूरी करने के दौरान मुन्नी देवी ने अपने पति मंगल सिंह से घर जाने की जिद की तो वह उसे लेकर कोसी नदी तक पैदल आ गया और वहां कोसी पार जाने के लिये किराये पर ले जाने वाले एक ट्रैक्टर पर बैठ गये।इसी बीच एक महिला और पुरुष सवारी भी ट्रैक्टर पर बैठ गयी। ट्रैक्टर चालक ने जैसे ही नदी के बीच में ट्रैक्टर को डाला तभी अचानक कोसी नदी में तेज बहाव आ गया और वाहन असंतुलित हो कर पलट गया।ट्रैक्टर के पलट जाने से उस पर सवार सभी लोग नदी के तेज बहाव में फंस गये जहां 4 लोग तैरकर निकल गया जबकि मां बेटी बहाव में बह गई।
उत्तराखंड:- कोसी नदी के तेज बहाव में पलटा ट्रैक्टर, 6 लोग बहे, 2 लापता,तलाश जारी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
हमारे इस नंबर 9368692224 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
👉 Hills Mirror के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 Hills Mirror के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Subscribe
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments