उत्तराखंड :- यहां 1.25 किलोग्राम चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड में नशे का कारोबार तेजी से फैला है। मैदान से लेकर पहाड़ तक आज नशा पूरी तरह से फैल चुका है। हर दिन नशे के सौदागरों को पुलिस गिरफ्तार भी कर रही है लेकिन इसके बावजूद नशा तेजी से फैल रहा है। अब ऊधमसिंह नगर में काशीपुर पुलिस ने यूपी के एक जिला पंचायत सदस्य को चरस की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।मामला सोमवार का है। पुलिस को सूचना मिली कि यूपी के फरेन्दा का जिला पंचायत सदस्य नैनीताल घूमने के लिये आ रहा है। उसके पास चरस है। जिसके बाद पुलिस ने सूचना पर यूपी के महाराजगंज के श्रितिया बुजुर्ग थाना फरेन्दा निवासी अमरनाथ पुत्र भीखा को 1.25 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गये चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 130000 आंकी गयी है।

Ad