उत्तराखंड :- बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के अवसर पर जिलाधिकारी चमोली ने किया स्थानीय अवकाश घोषित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश सरकार द्वारा इगास की पूरे प्रदेश में सार्वजनिक छुट्टी की गई थी ऐसे में अब धार्मिक भावनाओं को देखते हुए बद्रीनाथ धाम के कपाट 20 तारीख को बंद हो रहे हैं तो उस दिन जिलाधिकारी चमोली ने स्थानीय अवकाश किया है घोषित
आपको बता दें सार्वजनिक अवकाश, स्थानीय अवकाश एवं निर्बन्धित अवकाशों की सूची घोषित की गयी थी। उक्त अवकाशों की सूची अनुलग्नक-3 पर अंकित जनपद चमोली में स्थानीय अवकाश की सूची के कमांक-2 पर अंकित गौचर मेला हेतु अवकाश दिनांक 18 नवम्बर, 2021 घोषित किया गया था।
चूँकि कोविड-19 संक्रमण के मध्येनजर सावधानी एवं अहतियात बरतने के दृष्टिगत इस वर्ष गौचर मेला किया जाना सम्भव नहीं है, के फलस्वरूप गौचर मेला दिनांक 18 नवम्बर, 2021 को घोषित स्थानीय अवकाश के स्थान पर स्थानीय जनभावनओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए श्री बद्रीनाथ जी के दिनांक 20 नवम्बर, 2021 (शनिवार) को शीतकाल हेतु बंद होने वाले कपाट एवं श्री बद्रीधाम में बद्रीविशाल जी के वर्ष में होने वाले अंतिम दर्शनार्थ एतद्द्वारा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त आदेश उपरोक्त सीमा तक संशोधित समझा जाय।

यह भी पढ़ें -   बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन का शुल्क होगा ₹300, बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments