उत्तराखंड मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक जनपद स्तरीय मौसम अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 3 अगस्त 4 अगस्त और 5 अगस्त को राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत 3 अगस्त को राज्य के चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून तथा पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें और भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसी तरह कुमाऊं क्षेत्र के जिलों में भी भारी बरसात की आशंका जताई गई है।
इसी प्रकार 4 अगस्त और 5 अगस्त को भी मौसम विभाग (Weather Alert)के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावनाएं जताई गई है। लिहाजा मौसम विज्ञान विभाग ने संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।