उत्तराखंड:- महिला की हत्या कर बोरे में बन्द कर नदी में फेका, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में महिला की हत्या की और फिर उसके बाद लाश बोरे में बांधकर रम्पुरा स्थित कल्याणी नदी में फेंक दिया। जब बदबू आने लगी तो आसपास के लोगों की नजर नदी में बोरे से बाहर दिख रहे एक लाश पर पड़ी। इसका पता चलते ही लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और महिला की शव की पहचान का प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतका की शिनाख्त के बाद हत्यारोपित तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को कल्याणी नदी के आसपास रहने वाले लोगों को वहां पर कुछ बदबू आई। जिसके बाद उनकी नजर कल्याणी नदी पर पड़े कूड़े के ढेर पर पड़ी। जहां एक बोरे से बाहर महिला का सिर दिखाई दिया। यह देख आसपास रहने वालों में हड़कंप मच गया। लाश देखकर पास में ही रहने वाले अयूब ने नदी में लाश मिलने की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर सीओ सिटी अमित कुमार, प्रशिक्षु सीओ सुमित पांडेय, एसएसआई प्रवीण कुमार, रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी, एसआई मनोज जोशी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंच गए। इस दौरान पुलिस ने लोगोें की मदद से नदी से बोरे में बंद महिला की लाश बाहर निकाली। इस दौरान महिला के हाथ पैर बंधे हुए मिले।

यह भी पढ़ें -   सीएम आवास में तैनात जवान ने खुद को मारी गोली, मची अफरा-तफरी
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments