उत्तराखंड :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे बीडी पांडे अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल: बीडी पांडे अस्पताल में पीएस केयर्स फंड की मदद से ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। बता दें कि इसका उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुवार को किया जाएगा। पीएम मोदी ऋषिकेश से वर्चुअली इस प्लांट का उद्धाटन करेंगे। गौरतलब है कि इस प्लांट की मदद से अस्पताल के 97 बैड को सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम से जोड़ा गया है। बीडी पांडे पुरुष अस्पताल में कोरोना काल से पहले ही ऑक्सीजन सिस्टम लगा हुआ था। जिसकी मदद से आईसीयू का संचालन किया जा रहा था। लेकिन दूसरी लहर के बाद हर जगह ऑक्सीजन की कमी के चलते पीएम मोदी ने सभी जिला अस्पतालों में पीएम केयर्स फंड के जरिए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगवाने की घोषणा की थी।बजट जारी हुआ तो पांच महीने के अंदर ही बीडी पांडे अस्पताल में 500 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित कर लिया गया है। करीब डेढ़ करोड़ की लागत से लगे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को लेकर अस्पताल पीएमएस डॉ केएस धामी ने बताया कि गुरुवार को ऋषिकेश से वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।डॉ धामी ने बताया कि जेनरेशन प्लांट स्थापना के निर्माण कार्यों को लेकर डीएम धीराज गर्ब्याल द्वारा 36 लाख की धनराशि अवमुक्त की गई थी। साथ ही बता दें कि अस्पताल में ही ऑक्सीजन सप्लाई करने की क्षमता के साथ साथ प्लांट में एक अन्य उपकरण स्थापित कर ऑक्सीजन का उत्पादन भी किया जा सकता है। जिससे भविष्य में काफी फायदा हो सकता है।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल: जमरानी बांध निर्माण शुरू नहीं होने पर हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments