उत्तराखंड :- यहां नशे की हालत में कार चालक ने 10 लोगो को रौंदा , 2 की हालत गंभीर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल : नैनीताल में बेकाबू कार का कहर देखने को मिला है जहां नशे में धुत कार चालक ने 10 लोगों को रौंद दिया जिसमें 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है सभी घायलों को बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि, कार चालक शराब के नशे में था। मल्लीताल क्षेत्र में शराबी कार चालक ने सड़क किनारे खड़े कई स्थानीय लोगों व पर्यटकों को रौंद दिया है। हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है, जिसमें कई घायलों की हालत गंभीर बनीं हुई है। कई मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।नव वर्ष के लिए उमड़ी भीड़ के बीच आज रविवार को एक कार राहगीरों पर चढ़ गई। हादसा मल्लीताल उच्च न्यायालय के निकट चीना बाबा चौराहे के पास हुआ। बताया जा रहा है कि यूपी के सैलानियों की लाल रंग की कार ने अनियंत्रित होकर चीना बाबा चौराहे से इलाहाबाद तक राहगीरों को टक्कर मरती हुई आगे बढ़ती रही। इससे राहगीरों में हड़कंप मच गया।कोतवाल डीवी सोलंकी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच विनोद नगर दिल्ली निवासी कार चालक परवेश को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है चालक नशे की हालत में है. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मल्लीताल कोतवाली का घेराव किया । घायलों इलाज चल रहा है।

Ad