उत्तराखंड :- पुलिस कांस्टेबल के 1521 पदों पर आईं भर्ती , इंतजार होगा खत्म

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगर आप लंबे समय से पुलिस में जाने की तैयारी कर रहे है तो अब आपका इंतजार खत्म होने जा रहा है। उत्तराखंड में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू हो सकती है। इसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग रिक्त 1521 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।गौरतलब है कि उत्तराखंड में पिछली पुलिस भर्ती 2016 में हुई थी। इसके बाद बेरोजगार लगातार पुलिस भर्ती की मांग कर रहे थे। पुलिस मुख्यालय सितंबर अंतिम सप्ताह में ही खाली पड़े 1521 पदों पर भर्ती के लिए अधिचायन उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज चुका है। पहली बार आयोग को पुलिस भर्ती की जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि अगले सप्ताह तक पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें -   खटीमा: लोहियाहेड में शारदा नदी में अनियंत्रित होकर गिरी कार, चालक समेत पांच की मौत
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments