उत्तराखंड- रेलवे के 2 हजार पदों पर आईं भर्ती, उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो रेलवे में जॉब के लिए आपको बेहतर मौका मिला है पूर्व मध्य रेलवे द्वारा विभिन्न डिवीजन ओ और यूनिट में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है और 2000 पदों पर नियुक्तियां की जानी है लिहाजा आवेदन शुरू हो चुके हैं रेलवे की नौकरी पाने की चाहत रखने वाले उम्मीदवार 5 नवंबर 2021 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.rrcecr.gov.in पर नोटिफिकेशन चेक करने के बाद आवेदन करें।अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ दसवीं की कक्षा यह से समकक्ष उत्तीर्ण होनी चाहिए इसके अलावा एनसीवीटी या एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए वही इन पदों पर काम करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष होनी चाहिए हालांकि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छोड़ दिया जाएगा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹100 की फीस का भुगतान भी करना होगा। इसके अलावा उम्मीदवारों का सिलेक्शन दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट के आधार पर किया जाना है।ऑनलाइन आवेदन की शुरुअती तिथि और समय- 06 अक्टूबर 2021 सुबह 11:00 बजेऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि और समय- 05 नवंबर 2021 शाम 06.00 बजे

वैकेंसी डिटेल्स

दानापुर मंडल – 675

धनबाद मंडल – 156

प्लांट डिपो/पं. दीन दयाल उपाध्याय – 135

समस्तीपुर मंडल – 81

पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल – 892

यांत्रिक कार्यशाला / समस्तीपुर – 110

सोनपुर मंडल – 47