उत्तराखंड हाईकोर्ट ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली द्वारा जारी वीडियो का लिया संज्ञान, राज्य सरकार को नोटिस भेजकर मांगा जवाब…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली द्वारा जारी वीडियो का नैनीताल हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुवे जनहित याचिका में सुनवाई कर केंद्र व राज्य सरकार को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर लिखित में जवाब तलब किया है।

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी व न्यायाधीश राकेश थपलियाल की खण्डपीठ ने पूरे मामले पर सुनवाई के बाद आज उत्तराखंड सरकार के स्पोर्ट्स सेकेट्ररी, सेकेट्ररी अर्बन डबलपमेंट व अन्य अधिकारियों के साँथ ही भारत सरकार के यूथ और स्पोर्ट्स सचिव को नोटिस जारी कर पूछा है कि राज्य सरकार ने इस संबंध में क्या पॉलिसी बनाई है जिससे कि बच्चों के खेलने के मैदान बन सकें?

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेटर टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने खेलकूद को लेकर बच्चों से बातचीत करने का एक वीडियो बनाया था जो वायरल हो गया जिसमें विराट कोहली ने खेलकूद को लेकर जमीनी हकीकत बयां की उसी वीडियो का हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुवे सुनवाई की। हाईकोर्ट ने कहा कि यहाँ जो छोटे-छोटे बच्चे हैं जो खेलकूद से वंचित रहते हैं जिनके लिये खेल के मैदान नहीं हैं उनके खेलकूद को लेकर मैदानों की क्या व्यवस्था है?

हाईकोर्ट ने पूछा है कि इस मामले में सरकार ने क्या नीति बनाई है जिससे कि बच्चों के लिये खेलने के मैदान यहाँ बन सकें?

हाईकोर्ट ने उक्त सभी बिंदुओं पर उत्तराखंड व भारत सरकार से लिखित में जवाब मांगा है।

Ad