उत्तराखंड :- यहां देर रात बाउंड्री तोड़ एयरपोर्ट पर पहुंचा हाथी, मचा हड़कंप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

जितनी शहरों में आबादी बढ़ती जा रही है शहर बसते जा रहे हैं उतने ही जंगल भी कम होते जा रहे हैं। यही वजह है कि बीते कुछ सालों में जंगली जानवरों की शहरों में आवाजाही एक हद तक काफी बढ़ गई है। इस बार एक हाथी देहरादून एयरपोर्ट के अंदर घुस गया। हड़कंप तो तब मच गया जब वह रनवे पर दौड़ने लगा।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी: जेडे हत्याकांड में शामिल दीपक सिसोदिया को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार...

मामला देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट का है। यहां पर बीती रात पहले तक सब सही था। मगर फिर कुछ ऐसा हुआ कि भारी हड़कंप मच गया। दरअसल रात में एक हाथी एयरपोर्ट की बाउंड्री तोड़कर अंदर आ गया। जब तक किसी की नजर उसपर पड़ती, तब तक हाथी डोईवाला रनवे पर आकर दौड़ने लगा।हालांकि फिर सुरक्षाकर्मियों ने उसे देख लिया। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर वन विभाग की एक टीम को भेजा गया। बता दें कि हाथी जौलीग्रांट के आबादी वाले छेत्र में भी चहलकदमी करता नजर आया। नगर पालिका के सभासद राजेश भट्ट के अनुसार हाथी एअरपोर्ट की बाउंड्री तोड़कर घुसा था। उसी रास्ते से जंगल वापस लौटा।गौरतलब है कि इस तरह के कई मामले हाल में सामने आए हैं। जंगली क्षेत्रों से सटे गांव व मोहल्लों में हाथियों व अन्य जंगली जानवरों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। जिससे लोगों को भी दहशत हो रही है। खासकर किसानों को हाथियों से भारी नुकसान होने का डर बना रहता है।

यह भी पढ़ें -   देहरादून: अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को महिला कांग्रेस ने मुंडवाया सिर...