उत्तराखंड :- कई जिलों में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी , मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मौसम विभाग ने प्रदेश में रविवार और सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जमकर बारिश होने की आशंका देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है,मौसम विभाग के जारी बुलेटिन में आज राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कई स्थानों पर तेज बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। जिसके चलते आकाशीय बिजली के साथ यहां तेज बौछारें पड़ सकती हैं।

वहीं हरिद्वार, पौड़ी और चंपावत जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावनाएं जताई गई है। विभाग के अलर्ट के बाद सभी जिलाधिकारियों को अतिरिक्त अलर्ट होने के निर्देश दे दिए गए हैं। विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है इसी तरह 12 जुलाई यानी सोमवार को देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी चमोली, नैनीताल, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहींबौछारें और कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है इसके अलावा हरिद्वार और चंपावत जिलों में भी भारी बारिश के संकेत हैं और 13 और 14 जुलाई को पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बरसात का येलो अलर्ट रहेगा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

Ad Ad