उत्तराखंड :- (दर्दनाक) बारिश का कहर , पति पत्नी और मासूम बेटे की मलवे में दबने से हुई मौत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बागेश्वर जिले की कपकोट तहसील के ऐठाण गांव में भारी बारिश के चलते मकान क्षतिग्रस्त हो हो गया जिसके चलते मलबे में दबकर 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई मरने वालों में पति पत्नी और उनका एक बेटा शामिल है वही मलबे में परिवार के पालतू पशु भी दबे हुए हैं जानकारी के अनुसार कपकोट तहसील के अंतरगत आने वाले सुमगढ़ ऐठाण गांव के अठाबड़ तोक में रहने वाले गोविंद सिंह पुत्र प्रताप सिंह के मकान के पीछे शनि-रविवार की आधी रात के बाद अचानक भूस्खलन हुआ और भारी मात्रा में तलबा मकान पर जा गिरा। हादसे के समय गोविंद सिंह उनकी पत्नी खष्टी देवी और बेटा हिमांशु सिंह घर पर सो रहे। मलबा मकान पर गिरा और पूरा मकान देखते ही देखते जमींदोज हो गया। मलबे में परिवार के तीनों सदस्य और गौशाला में बंधे उनके पशु दब गए। कल कपकोट इलाके में 45 एमएम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि अभी रास्ते बंद होने के कारण अभी एसडीआरएफ की टीम देरी से मोके पर पहुंच सकी है। लेकिन ग्रामीणों ने मलबे में दबे शवों को निकालना शुरू कर दिया है।

Ad