उत्तराखंड शासन ने 13 IPS के तबादले ….नैनीताल जिले की कमान संभालेंगे प्रीति प्रियदर्शनी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर राज्य में 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं इन तबादलों के साथ ही कई जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं पिथौरागढ़ एसपी प्रीति प्रियदर्शनी को जहाँ नैनीताल का एसएसपी बनाया गया है। तो वही अल्मोड़ा एसएसपी पीएन मीणा को एसपीआर हल्द्वानी बनाया गया है।इसके साथ ही एसपीआर रामचंद्र राजगुरू को 46वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया है। नैनीताल से सुनील कुमार मीणा को एसएसपी कार्मिक बनाया गया है।

एसपी सिटी हल्द्वानी अमित श्रीवास्तव को बागेश्वर का एसपी बनाया गया है। बागेश्वर एसपी मणिकांत मिश्र को उत्तरकाशी भेजा गया है। 46वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक सुखवीर सिंह को पिथौरागढ़ का एसपी बनाया गया है।उत्तरकाशी एसपी पंकज भट़्ट को अल्मोड़ा भेजा गया है। एसपी यातायात हरिद्वार आयुष अग्रवाल को रुद्रप्रयाग भेजा गया है। जबकि रुद्रप्रयाग से नवनीत सिंह को एसडीआरएफ का सेनानायक बनाया है। इसके अलावा आईजी रैंक के अमित कुमार सिन्हा को पी एंड एम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। आईजी पी एंड एम वी मुरुगेशन को साइबर एवं एसटीएफ का प्रभार सौंपा है। आईजी एपी अंशुमान को अभियोजन निदेशक का प्रभार सौंपा है। शासन ने सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती स्थल पर नियुक्ति लेने के आदेश दिए हैं

Ad