रामनगर (नैनीताल)। पूछड़ी की रहने वाली एक पांच वर्षीय बच्ची बुधवार की शाम करीब पांच बजे से लापता हो गई। परिजन उसे काफी देर तक तलाशते रहे लेकिन जब वह नहीं मिली तो सूचना पुलिस को दी।वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और आसपास के बगीचों में बच्ची की तलाश कर रही है। समाचार लिखे जाने तक बच्ची का कुछ पता नहीं चला। पूछड़ी नई बस्ती निवासी राजू की बेटी नीमा उर्फ निम्मो बुधवार को अचानक पांच बजे गायब हो गई। बताया जा रहा है नीमा उर्फ निम्मो को क्षेत्र का ही एक युवक ने चॉकलेट खिलाने के बहाने साथ ले गया था।
तब से वह लापता चल रही है हालांकि पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और आसपास के बगीचों को खंगाल रही है। वहीं पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया है।
इधर, बच्ची के लापता होने पर परिजनों का हाल बुरा है। एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि बच्ची की तलाश की जा रही है।