उत्तराखंड :- यहां निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल से गिरकर राजमिस्त्री की मौत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अल्मोड़ा जिले में निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल से गिरकर राजमिस्त्री घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती किया गया था।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक मूलरूप से बिहार का रहने वाला है।

बेतिया बिहार निवासी 39 वर्षीय असलम मियां पुत्र जुम्मन मियां पेशे से राजमिस्त्री था। एक साल पहले वह अपने चार साथियों के साथ अल्मोड़ा जिले में रोजगार के लिए आया था। मृतक के साथी अजहर ने बताया कि मंगलवार को सभी भवन निर्माण में लगे थे। तीसरी मंजिल से असलम नीचे गिर गया। उसे चौखुटिया के बाद अल्मोड़ा अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टर ने एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया। मेडिकल पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल आर्या ने बताया कि मृतक के स्वजनों को जानकारी दे दी है। पंचनामा भरकर मोर्चरी की तैयारी की जा रही है। मृतक के सिर में गम्भीर चोट आई है। जिससे उसकी मौत हुई।

यह भी पढ़ें -   दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया युवक गंगा में डूबा, तलाश जारी
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments