उत्तराखंड : – यहां बेटी पैदा करने पर दहेजलोभी पति ने की पत्नी से मारपीट ,नहीं दिया खाना, पुलिस ने किया मामला दर्ज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी :- यहाँ एक महिला ने ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में सीएमटी कॉलोनी रामपुर रोड निवासी महिला ने कहा है कि उसका विवाह 8 दिसम्बर 2020 को नीरज गुप्ता पुत्र स्व. रामस्वरूप गुप्ता के साथ हुआ था।

विवाह के समय मायके पक्ष ने सामर्थ्यानुसार दान व उपहार भी दिये, लेकिन दहेजलोभी ससुराली इससे नाखुश दिखे। विवाह के कुछ समय बाद से ही दहेज में कार और पांच लाख की मांग करते हुए उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। इस बीच 25 अगस्त 2021 को उसने बेटी को जन्म दिया तो ससुरालियों का उत्पीड़न और बढ़ गया। पति के अलावा देवर धीरज, देवरानी राजकुमारी व ननद वन्दना ने उसे मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। इतना ही नहीं उसे खाना तक नहीं ‌दिया गया।वहीं 13 सितम्बर को वह आरोपी ससुरालियों के चंगुल से छूटकर किसी तरह मायके पहुंची और आपबीती सुनाई। महिला ने पुलिस से दहेजलोभी ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Ad