
उत्तराखंड :- प्रदेश में लगातार ब्लैक फंगस यानी म्युकरमाइकोसिस के मामलों में बढ़ोतरी जारी है … राज्य में अब तक ब्लैक फंगस 101 मामले सामने आ चुुके हैैं।जिसमे से गढ़वाल में अब तक 97 और कुमाऊँ में अब तक 4 मामले सामने आए हैं। सभी संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है । वहीं AIIMS ऋषिकेश में 56 संक्रमितों मरीजों का इलाज चल रहा है। वही राज्य में अब तक 9 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है । देखें प्रदेश के किस अस्पताल में कितने मामले….


