सड़क चौड़ीकरण दौरान अचानक दरकी पहाड़ी ,जेसीबी पर सवार तीन लोगों की मौत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से दुखद खबर सामने आ रही है यहां तवाघाट लिपुलेख मोटर मार्ग में घटिया बगड़ के पास सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान अचानक पहाड़ी दरक गई और सारा मलवा जेसीबी के ऊपर आ गया और इस दर्दनाक हादसे में जेसीबी पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई बताया जा रहा है कि हादसे के समय जेसीबी में जेसीबी चालक एक हेल्पर और स्थानीय मजदूर बैठा था

जानकारी मुताबिक़, आज रविवार सुबह करीब नौ बजे एक ट्राला ऑटोमैटिक ड्रिल मशीन लेकर जा रहा था। इसी दौरान अचानक पहाड़ी दरकने से रास्ते पर भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा आ गिरा। मलबा आने से ट्राले में सवार तीन लोग करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरे।हादसे में देहरादून निवासी 23 वर्षीय ऑपरेटर स्टेनजिंग, नेपाल के दार्चुला निवासी 21 वर्षीय हेल्पर तारा सिंह और बुंगबुंग सिमखोला निवासी 28 वर्षीय हेल्पर भवान सिंह भंडारी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, कंपनी की करीब ढाई करोड़ की ऑटोमैटिक ड्रिलिंग मशीन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मोके से तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए धारचूला लाया गया है , जिसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे ।

Ad