उत्तराखंड बोर्ड : सीबीएसई के बाद अब रद्द हो सकती हैं उत्तराखडं बोर्ड की परीक्षाएं ,शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत …

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोविड के चलते केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने के फैसले के बाद ,अब उत्तराखंड में 12 वीं बोर्ड की परीक्षाओ को लेकर प्रदेश सरकार जल्द निर्णय ले सकती है ,इस संबंध में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने संकेत दिए है ,कि जल्द राज्य सरकार भी उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा को लेकर निर्णय ले लेगी।बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले एक लाख 23 हजार से अधिक बच्चों को वैक्सीन नही लगी है। साथ ही संक्रमण का खतरा है और ऑनलाइन मोड से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है वही 12वीं बोर्ड कीकी परीक्षा के लिए एक लाख 23 हजार से अधिक बच्चों के लिए 1347 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 223 केंद्र संवेदनशील और 22 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया था। फिलहाल यह माना जा रहा है कि उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा भी रद्द हो जाएगी। हालंकि इस सबंध में आदेश आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी ,

Ad