यूओयू ने जारी किया असाइनमेंट परीक्षा कार्यक्रम,14 जून से 18 जुलाई तक होगी परीक्षा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन सत्रीय कार्य (असाइनमेंट) की परीक्षा के लिए तारीखें घोषित कर दी गई हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ने बताया कि ऑनलाइन असाइनमेंट परीक्षा 14 जून से 18 जुलाई तक होगी। प्रो. पंत बताया कि विषयवार पांच स्लॉट तय किए गए हैं। उन्होंने जानकारी दी है कि पहला स्लॉट 14 से 20 जून, दूसरा स्लॉट 21 से 27 जून, तीसरा स्लॉट 28 जून से 4 जुलाई, चौथा स्लॉट 5 से 11 जुलाई और पांचवां स्लॉट 12 से 18 जुलाई तक रहेगा। बताया कि विषयवार स्लॉट निर्धारित किए गए हैं। इसमें तय की गई अवधि के भीतर विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगइन अपनी पंजीकरण संख्या के माध्यम से कर पाएंगे। लॉगइन करने के बाद असाइनमेंट करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा। एक घंटा पूरा होते ही पेज अपने आप बंद हो जाएगा। बताया कि स्लॉट की एक हफ्ते की अवधि में विद्यार्थी कभी भी परीक्षा दे सकता है।

यह भी पढ़ें -   दरकते ऐतिहासिक बैंड स्टैंड की मरम्मत के लिए नहीं मिला एक भी ठेकेदार...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments