नैनीताल में भूस्खलन के कारण भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान.(वीडियो)

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल में चार्टन लॉज में एक दो मंजिला मकान भूस्खलन की चपेट मे आकर भरभरकर गिर गया। दरार आने की वजह से मकान को पूर्व में मकान खाली कराया गया था। वहीं ध्वस्त मकान से नीचे के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

इस भूस्खलन से अब करीब दर्जन भर घर और खतरे की जद में आ गए हैं। भूस्खलन की वजह से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। बता दे कि बीडी पांडे जिला अस्पताल की करीब डेढ़ एकड़ भूमि पर अतिक्रमण किया गया था जिसे हाईकोर्ट के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा हटाया जा रहा है।

नैनीताल में बीडी पांडे परिसर की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने में पिछले कई दिनों से जेसीबी की मदद ली जा रही है। स्थानीय लोगों में डर था कि कहीं भारी भरकम मशीनों के अतिक्रमण हटाने के कारण ऊपरी पहाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन जैसा कोई बुरा प्रभाव न पड़ जाए। जो आज सही साबित हुआ।

Ad