नैनीताल के स्नो व्यू क्षेत्र के सभासद पुष्कर बोरा मंगलवार को धरने पर बैठ गए। वजह है कि उनके इलाके के ब्रेसाईड स्कूल के सामने बीते कई महीनों से लगातार सीवर बहने से तालाब बन गया है सभासद और स्थानीय लोगों द्वारा इसकी कई बार शिकायत जल संस्थान के संबंधित अधिकारियों से की गई लेकिन फिर भी समस्या का ना तो संज्ञान लिया गया ना ही कोई कार्रवाई की गई जिस पर मजबूरन आज बहते सीवर के पास बैठकर ही सभासद ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि लगातार स्कूल के सामने सीवर बह रहा है, जिससे शिक्षकों, स्कूल का स्टाफ और छोटे-छोटे बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पास ही में बच्चों के लिए मिड डे मील का खाना भी बनता है। ऐसे में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा है, उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द सीवर लाइन को ठीक नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।