जागेश्वर धाम आने वालों को लानी होगी 96 घंटे पुरानी कोविड रिपोर्ट

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम के दर्शन के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को 96 घंटे पहले जारी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी। यह फैसला यहां जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को पूजा और ऑनलाइन दर्शन के लिए रसीद लेनी होगी।


अल्मोड़ा के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया और जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि मंदिर समिति की बैठक और क्षेत्रीय जनता की मांग के आधार पर जागेश्वर मंदिर समूह को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए अगले स्तर पर खोलने पर चर्चा की गई तथा इस संबंध में कई निर्णय लिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि जागेश्वर मंदिर समूह को उत्तराखंडवासियों (जिनके पास संबंधित दस्तावेज हों) के लिए खोलने और उत्तराखंड से बाहर के प्रदेशों के श्रद्धालुओं को केंद्र और राज्य सरकार से जारी निर्देशों के क्रम में 96 घंटे पहले जारी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रूप से पेश करनी होगी

यह भी पढ़ें -   शराब सस्ती और बिजली,पानी मंहगा ये कैसा जनहित : डा. कैलाश पाण्डेय
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments