इस बार ऐसे मनाया जायेगा ऐतिहासिक बग्वाल मेला । कोविड गाइडलाइन का करना होगा पालन ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देवीधुरा -: रक्षाबंधन के मौके पर मां बाराही धाम में लगने वाला बग्वाल मेला कोविड-19 के चलते सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा। इस दौरान कोविड गाइड लाइन का पूरा पालन होगा। मेला में शामिल होने वाले लोगों को कोविड-19 वैक्सीन के दोनों डोज दिखाने होंगे या 72 घंटे आरटी पीसीआर टेस्ट दिखाना होगा, तभी मेले में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। गुरुवार को जिलाधिकारी विनीत तोमर मंदिरसमिति मेला प्रबंधक और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर मेले का आयोजन का रूपरेखा तैयार किया।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सचिव ने कमियां देख जताई नाराजगी।

बैठक में तय किया गया कि कोविड के खतरे को देखते हुए इस वर्ष भी मेले का आयोजन सांकेतिक रूप में ही किया जाएगा। बाराही धाम के व्यापरियों ने 22 अगस्त को होने वाले बग्वाल के दिन बाज़ार खोलने की मांग उठाई।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड19 की गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए व्यापारी दुकानें खोल सकते हैं बैठक में तय हुआ की देवीधुरा बग्वाल मेले में शामिल होने वाले लोगों को दो दिन पहले कोरोना का टेस्ट तथा 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगी। या जो लोग दोनों वैक्सीन चुके हैं उन्हें भी बग्वाल मेले में प्रवेश की अनुमति होगी।

यह भी पढ़ें -   टोंस नदी में नहाने के दौरान डूबा किशोर, एसडीआरएफ ने बरामद किया शव...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments