कोविड के इस दौर में बेजुबान गौवंश को इस तरह राहत दे रही यह संस्था ,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोविड के इस मुश्किल भरे दौर के दौरान कई संस्थाएं और लोग बेजुबान जीवों को भोजन और उनकी देखरेख करने के लिए देवदूत बनकर सामने आए, कोरोना का हाल के दौरान भी और अब महामारी के दूसरे चरण में भी लगातार ऐसे बेजुबान जानवरों के लिए यह संस्थाएं बेहतर सुविधा मुहैया कराने में जुटी हुई है ऐसी ही एक संस्था आदि श्री धाम ट्रस्ट भी सड़कों में आवारा घूम रहे गाय और बैल के भोजन और उपचार के लिए दिन-रात सेवा में जुटी हुई है कोरोना काल से अब तक यह ट्रस्ट कई जानवरों को रेस्क्यू कर उपचार के बाद गौशाला पहुंचाने का काम कर रही है

यह भी पढ़ें -   देवीधूरा ग्राम सभा की बैठक में योजनाओं की दी जानकारी

आदि श्रीधाम ट्रस्ट से जुड़े पूर्व छात्र नेता सोनू नौला ने बताया कि ट्रस्ट के जरिए अब तक कई गोवंश का रेस्क्यू किया गया है साथ ही जरूरत पड़ने पर चोटिल जानवरों का भी इलाज ट्रस्ट मुहैया करा रहा है सोनू ने बताया कि हल्द्वानी शहर के साथ ही उसके आसपास के क्षेत्रों में घायल गोवंश की देखरेख और उपचार के लिए संस्था निरंतर काम कर रही है

यह भी पढ़ें -   यूपीएससी परीक्षा में हल्द्वानी की बेटी ने किया कमाल, लगा बधाइयों का तांता

सोनू का कहना है कि गाय को माता का दर्जा दिया गया है और उन्हें व्यक्तिगत तौर पर भी गोवंश की देखरेख और उपचार देकर सुकून महसूस होता है, इस तरह बेजुबान जानवरों की देखभाल और जिम्मेदारी लेकर सोनू अन्य युवाओं को भी प्रेरित करने का काम कर रहे हैं ताकि इन बेजुबान जानवरों को भी ऐसे दौर में थोड़ी राहत मिल सके। इस नेक काम में उनके साथ एडवोकेट बसंती बिष्ट दीपक जोशी सुनील पुंडीर आदि लोग मिलकर गौ सेवा में जुटे हुए हैं ।सोनू ने बताया कि आदि श्रीधाम ट्रस्ट के लगातार गोवंश के रेस्क्यू और उपचार का प्रयास कर रहा हैं। और आगे भी इसी तरह अपने प्रयासों से बेजुबानों को राहत देते रहेंगे ।

यह भी पढ़ें -   टिहरी में हुआ बड़ा हादसा, 5 लोगों ने गंवाई जान

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments