फिर डाला कोरोना ने शादी में विघ्न , दुल्हन निकली पॉजिटिव। … कुछ इस अंदाज में हुई शादी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोविड-19 के चलते रोजमर्रा से लेकर शादी समारोह तक हर किसी को परेशानी उठानी पड़ रही है कोरोना काल में हो रही शादी समारोह में कई अनोखे तरीके देखने को मिल रहे हैं ताजा मामला हल्द्वानी देखने को मिला जहां शादी के दिन ही दुल्हन की कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया

दरअसल सरकार की नई गाइडलाइन के चलते शादी समारोह में शामिल होने वाले सभी 20 लोगों को rt-pcr जांच करवाना अनिवार्य है ऐसे में परिवार के सभी सदस्यों ने कोविड-19 की जांच करवाई थी जिसके बाद मंगलवार को कोटाबाग क्षेत्र के एक गांव में युवती का विवाह होना था शासन द्वारा जारी समारोह की गाइड लाइन के अनुसार शनिवार को परिवार के सभी सदस्यों ने आरटी पीसीआर टेस्ट करवाया था जिसमें सभी सदस्यों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी

मंगलवार को सुबह महिला संगीत और दोपहर में विवाह समारोह संपन्न होना था। सुबह जैसे ही शादी की तैयारियां चल रही थी तभी दुल्हन के मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें दुल्हन और उसकी छोटी बहन पॉजीटिव आ गए। फिर क्या था थोड़ी देर में गांव भर में फैल गया दुल्हन और उसकी बहन कोरोना पॉजिटिव है। परिवार को बड़ी टेंशन हो गई। ऐसे में राय लेकर पीपीई किट पहनकर विवाह समारोह संपन्न कराने का निर्णय लिया। जिसके बाद प्रशासन की ओर से परिवार को तीन पीपीइ किट उपलब्ध करायी गयी। जबकि परिवार वाले छह पीपीई किट हल्द्वानी जाकर खरीदकर लेकर आए। विवाह से पहले रखे गए महिला संगीत के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।इसके बाद बारात आयी लेकिन शादी का पूरा मजा किरकिरा हो गया। दूल्हा-दुल्हन के साथ पुरोहित और कन्यादान कर रहे चाचा-चाची ने पीपीई किट पहनकर विवाह की रस्में पूरी की। प्रशासन के आदेश पर कोटाबाग पुलिस चौकी के दो जवान निगरानी के लिए विवाह कराया गया। दोपहर बाद विवाह समारोह संपन्न होने पर दूल्हा बिना दुल्हन के रवाना हो गया।

Ad